डायट रामबाग में कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Aug 22 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : गणित और विज्ञान शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राज्यभर में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को डायट रामबाग में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन जिला परियोजना कार्यालय (DPO) एसएसए के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, बीपीएम और जिला तकनीकी टीम के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास, प्राधिकृत डीपीओ सैफुर रहमान, जिला शिक्षा समन्वयक मनोज कुमार और डायट रामबाग की प्राचार्य अनामिका कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया।
प्रशिक्षण सत्र में मुरौल प्रखंड के बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार और मोतीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थतिया के शिक्षक पप्पू कुमार पंकज ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की अवधारणा और इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गणित और विज्ञान के शिक्षकों को 18 गणित प्रोजेक्ट्स और 24 विज्ञान प्रोजेक्ट्स पर आधारित एक हैंडबुक दी गई है, जिसका उपयोग कक्षाओं में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को लागू करने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला तकनीकी टीम के सदस्य नीरज कुमार, दीप शिखा पाण्डेय, मो. इम्तियाज अहमद, मो. शोएब, और ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के समन्वयक धीरज कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक रणनीतियों और तकनीकों पर चर्चा की।
कार्यशाला के अंत में ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के स्कूल कॉम्प्लेक्स कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों को अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे छात्रों के सीखने की गुणवत्ता में सुधार होगा।