माउंट लिट्रा जी स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 05 2024
माउंट लिट्रा जी स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन

लखीसराय: माउंट लिट्रा जी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे विद्यालय को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही और प्रिंसिपल अनूप कुमार दे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर की। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन संजीव स्नेही ने विद्यार्थियों को डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन चरित्र और शिक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा, "शिक्षक हमारे माता-पिता की तरह होते हैं, जो सदैव हमारे भले के लिए सोचते हैं। उनकी डांट में भी हमारी भलाई छिपी होती है।" कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर और स्पेल वेल जैसे मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।

विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार दे ने भी विद्यार्थियों को गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बदलती शिक्षा प्रणाली में प्रत्येक शिक्षक को समय के साथ खुद को भी ढालना होगा। उन्होंने उन शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया जिन्होंने समय-समय पर होने वाले प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया है।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से शिक्षकों में रोहित रॉय, आशीष गुप्ता, वाल्मीकि राम, मनीष कुमार, अंकित सिंह, सोवन घोष, बिट्टू कुमार और शिक्षिकाओं में जयश्री कुमारी, नेहा कुमारी, खुशी शाह और श्रुति राज उपस्थित रहीं। शिक्षक दिवस के इस विशेष आयोजन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संबंधों को और भी प्रगाढ़ किया।