नवाचार में उत्कृष्टता के लिए शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी को राज्य स्तरीय सम्मान

  • Post By Admin on Apr 14 2025
नवाचार में उत्कृष्टता के लिए शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी को राज्य स्तरीय सम्मान

पटना : रविवार को राजधानी पटना स्थित ए. एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट में आयोजित 'टीचर्स ऑफ बिहार' के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कल्याणपुर प्रखंड के शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी को नवाचार के क्षेत्र में राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अजय यादव, एससीईआरटी निदेशक सज्जन आर., पटना के डीईओ संजय कुमार सहित राज्यभर से आए कई अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. सतीश कुमार साथी ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सभी शिक्षकों की ओर से साहित्य भेंट किया।

सम्मान प्राप्ति के बाद डॉ. सतीश ने इसे कल्याणपुर प्रखंड के समस्त शिक्षकों एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों को समर्पित करते हुए कहा, "यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उस मेहनत और समर्पण का प्रतीक है जो हर शिक्षक रोज बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए करता है।"

उल्लेखनीय है कि डॉ. सतीश कुमार साथी न केवल विद्यालय के भीतर अपने रचनात्मक शिक्षण कार्यों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि बाहरी स्तर पर भी शैक्षणिक नवाचार में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी अब तक 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उन्हें पूर्व में भी कई राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।