अष्टम वर्ग तक की अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी शुरू, 18 से 24 सितंबर तक होगी परीक्षा
- Post By Admin on Sep 12 2024
लखीसराय : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार, 18 से 24 सितंबर तक जिले में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य स्तर से प्रोग्राम निर्धारित कर दिया गया है, और लखीसराय जिला में भी इसकी तैयारी तेज़ी से शुरू हो गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के निर्देशानुसार, डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा) सह समग्र शिक्षा की प्रभारी दीप्ति ने जिले के सभी आठ शिक्षांचलों में परीक्षा के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया है। इन समितियों का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) करेंगे, जबकि प्रखंड परियोजना प्रबंधक, साधन सेवी और संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी समिति में शामिल किया गया है।
बुधवार की देर शाम, समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में डीपीओ दीप्ति की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय संचालन समिति के सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे। बैठक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दिए गए निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई, और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए।
समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान ने बताया कि प्रखंड स्तर पर गठित परीक्षा संचालन समिति को मूल्यांकन कार्य तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आसपास के विद्यालयों से शिक्षकों का चयन कर उन्हें वीक्षक के रूप में नियुक्त करें।
इस बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक अर्चना कुमारी, कुमार अविनाश, सौरभ कुमार, मोहम्मद आदिल, जितेंद्र कुमार, अमृता कुमारी, अरुण कुमार सहित सभी प्रखंड संसाधन सेवी और डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।
अर्धवार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।