जीएनआईओटी में नवांकुर-2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न, नामचीन हस्तियों ने साझा किए प्रेरणादायी विचार

  • Post By Admin on Sep 05 2025
जीएनआईओटी में नवांकुर-2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न, नामचीन हस्तियों ने साझा किए प्रेरणादायी विचार

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नवागंतुक छात्रों के लिए द्वितीय वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘नवांकुर-2025’ का गुरुवार को समापन हुआ। शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी के विशाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि “नवांकुर, हमारे छात्रों के लिए एक नई शुरुआत और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम है।”

दिल्ली से सांसद एवं प्रसिद्ध गायक-अभिनेता मनोज तिवारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार और समाज सेवा की भावना को अपनाने का संदेश दिया। वहीं बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमित लोढ़ा (आईपीएस) ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, अनुशासन और ईमानदारी ही सफलता का मूल मंत्र है।”

तकनीकी सत्र में ओरेकल इंडिया के सीनियर डायरेक्टर नीरज नारंग ने कृत्रिम मेधा और उभरती प्रौद्योगिकियों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्ज्वल पटनी ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “सफलता कोई गंतव्य नहीं, बल्कि एक सतत यात्रा है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्य की मनमोहक झलक पेश की। क्लासिकल डांस से लेकर बॉलीवुड व वेस्टर्न फ्यूजन तक की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

समापन सत्र में वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि जीएनआईओटी अपने छात्रों को शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों से इस मार्गदर्शन का लाभ उठाकर ऊँचाइयों को छूने की अपील की।

यह आयोजन नवागंतुक छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक साबित हुआ, बल्कि आत्मविश्वास और प्रेरणा से भी भर गया।