इंटरव्यू सिस्टम पर बड़ा वार : BPSC ने लागू किया नया ट्रांसपेरेंट मॉडल
- Post By Admin on Jan 22 2026
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के साक्षात्कार प्रक्रिया में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए एक नई व्यवस्था लागू की है। इस फैसले का उद्देश्य इंटरव्यू सिस्टम को और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनाना है।
नई प्रणाली के तहत अब अभ्यर्थी लॉटरी सिस्टम के जरिए स्वयं अपने साक्षात्कार बोर्ड का चयन करेंगे। यह व्यवस्था 21 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई है और 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम चरण के इंटरव्यू में इसे लागू किया जा रहा है।
अब तक साक्षात्कार बोर्ड का आवंटन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम तरीके से किया जाता था, जिसमें उम्मीदवार की कोई भूमिका नहीं होती थी। लेकिन नई प्रणाली में अभ्यर्थी मंच पर पर्ची उठाकर यह तय करेंगे कि उन्हें किस बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना है।
साथ ही, साक्षात्कार शुरू होने से पहले बोर्ड में शामिल विशेषज्ञ सदस्यों का चयन भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम रूप से किया जाएगा। इससे किसी भी तरह की पक्षपात या पहचान आधारित मूल्यांकन की संभावना समाप्त हो जाएगी।
प्रत्येक अभ्यर्थी को उसके रोल नंबर के अंतिम अंक के आधार पर एक कोड संख्या दी जाएगी। इसी प्रकार बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों को भी कोड दिए जाएंगे, ताकि किसी को भी उम्मीदवार की व्यक्तिगत पहचान की जानकारी न हो।
इस नई व्यवस्था के तहत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के साक्षात्कार में कुल 5,449 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। बीपीएससी के इस कदम को परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।