दक्षिण दिल्ली को रेखा गुप्ता सरकार का तोहफा, कई विकास योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर

  • Post By Admin on Jan 21 2026
दक्षिण दिल्ली को रेखा गुप्ता सरकार का तोहफा, कई विकास योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर

नई दिल्ली : बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने से पहले दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार विकास रफ्तार में तेजी लाती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दक्षिण दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत एमबी रोड पर साकेत जी-ब्लॉक से पुल प्रह्लादपुर तक 6-लेन का एकीकृत एलिवेटेड कॉरिडोर और दो अंडरपास बनाए जाएंगे।

करीब 1471.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह परियोजना दिसंबर 2027 तक पूरी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे दक्षिण दिल्ली में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन का समय घटेगा।

डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनेगा खास

करीब पांच किलोमीटर लंबी यह परियोजना दो चरणों में विकसित होगी।

  • पहला हिस्सा साकेत जी-ब्लॉक से संगम विहार तक (2.42 किमी)
  • दूसरा मां आनंदमई मार्ग से पुल प्रह्लादपुर तक (2.48 किमी)

इसका निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा किया जाएगा। यह परियोजना मेट्रो कॉरिडोर के अलाइनमेंट में विकसित होगी, जिसमें डबल डेकर सिस्टम होगा—ऊपर मेट्रो और नीचे 6-लेन एलिवेटेड रोड। इसके साथ साकेत जी-ब्लॉक और बीआरटी कॉरिडोर पर दो अंडरपास भी बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना साकेत, आंबेडकर नगर, खानपुर और संगम विहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात की रफ्तार दोगुनी कर देगी।

औद्योगिक क्षेत्रों के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर

कैबिनेट बैठक में बादली और बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दो कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई। यह परियोजना केंद्र सरकार की एमएसई-सीडीपी योजना के तहत लागू की जाएगी। इसकी कुल लागत 60 करोड़ रुपए होगी, जिसमें प्रत्येक सेंटर पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इन केंद्रों में छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को आधुनिक मशीनें, टेस्टिंग लैब, प्रशिक्षण और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

वरिष्ठ नागरिकों को राहत

समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बताया कि विशेष स्वीकृति के बाद इस सप्ताह से लंबित ओल्ड एज पेंशन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली में 4.35 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक पेंशन लाभार्थी हैं। सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में रुकी हुई पेंशन राशि जल्द जमा कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राजधानी को आधुनिक, सुगम और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकसित करना है, ताकि आम लोगों का जीवन आसान हो सके।