बदलेगा मौसम का मिजाज : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश का अलर्ट
- Post By Admin on Jan 21 2026
नई दिल्ली : उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में हल्की बढ़ोतरी के चलते ठंड से मिली राहत अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश व तेज हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी लौटने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी से राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी के बीच बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है। गुलमर्ग, मनाली और शिमला में बर्फ की मोटी चादर बिछने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने उत्तराखंड में 23 से 25 जनवरी के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है और कई इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में भी आज से मौसम बदलने की संभावना है। राज्य के करीब 10 जिलों में आंधी के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद एक बार फिर घना कोहरा और तेज सर्दी का दौर लौटने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अगले 24 घंटे के भीतर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दोनों राज्यों में आज कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।
दिल्ली में दिन के समय तेज धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश दस्तक दे सकती है, जिससे तापमान में फिर गिरावट होगी। इससे प्रदूषण स्तर में भी कुछ कमी आने की संभावना है। राजधानी में आज हल्के कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है।