जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉर्पोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव

  • Post By Admin on Aug 23 2025
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉर्पोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में भव्य कॉर्पोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के नामी कॉर्पोरेट जगत के लीडर्स ने शिरकत की और छात्रों को उद्योग की चुनौतियों, अवसरों तथा भविष्य की संभावनाओं से रूबरू कराया।

कॉन्क्लेव का उद्घाटन कॉरपोरेट मेंटर आशीष कुमार, रॉयल साइबर कंपनी के ग्लोबल हेड दीपक बंसल और संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने किया। डॉ. सोम ने कहा कि यह आयोजन न केवल संस्थान, बल्कि पूरे उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शिक्षा और उद्योग को जोड़ने वाला सशक्त मंच है।

विभिन्न सत्रों में एचसीएल टेक के ग्लोबल हेड राजू कंसल ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर, केपीएमजी की मीतू सिंह ने तकनीकी नवाचार पर, पैनासोनिक इंडिया के डॉ. जिया कौंडल ने शिक्षा में डिजिटल बदलाव पर तथा सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की निमिषा निगम पाठक ने वैश्विक बिजनेस रणनीतियों पर अपने विचार रखे। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की अनुश्री वर्मा, ऑरेंज बिजनेस के कमल गुप्ता, विप्रो के ओवैस रहमान समेत अन्य कॉर्पोरेट विशेषज्ञों ने भी उद्योग और सरकारी नीतियों पर अपनी दृष्टि साझा की।

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए उद्योग की वास्तविकताओं को समझने का सुनहरा अवसर है और भविष्य में भी ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर पूरी टीम को बधाई दी और अतिथियों का आभार जताया। कॉन्क्लेव ने छात्रों को न सिर्फ नए दृष्टिकोण प्रदान किए बल्कि उद्योग-शिक्षा के बीच मजबूत सेतु का भी निर्माण किया ।