GIMS को मिला बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया का खिताब

  • Post By Admin on Oct 06 2025
GIMS को मिला बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया का खिताब

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-एनसीआर स्थित देश की अग्रणी प्रबंधन संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। संस्था को “बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान एलाइट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित “एजुकेशन कॉनक्लेव 2025 सह नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड” समारोह में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन हिमालयन आशियाना ट्रस्ट के सहयोग से दिल्ली में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पचौरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने जीआईएमएस को यह सम्मान प्रदान किया।

संस्थान की ओर से सीआरसी के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र वशिष्ठ ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में देशभर की नामचीन शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उद्योग जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा,

“जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को ‘बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया’ अवार्ड मिलना पूरे जीएनआईओटी परिवार के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान हमारे फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।”

उन्होंने आगे कहा कि संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यरत है। “हमारा उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को सफल करियर की दिशा में आगे बढ़ाना है,” उन्होंने जोड़ा।

संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीएनआईओटी ने पिछले पांच वर्षों में शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि आने वाले वर्षों में जीएनआईओटी को देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर शीर्ष प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया जाए।”

वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल हुए थे। “ऐसे मंच पर जीआईएमएस का सम्मानित होना हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता और प्लेसमेंट के क्षेत्र में किए गए निरंतर प्रयासों की पुष्टि है,” उन्होंने कहा।

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने यह भी बताया कि आज भारत के लगभग 22 राज्यों से छात्र जीएनआईओटी में अध्ययन कर रहे हैं। “हम 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार कार्यरत हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान बन चुकी है,” उन्होंने कहा। अवार्ड की घोषणा के बाद संस्थान के परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इसे संस्था की वर्षों की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।