फिटजी कोचिंग ने बच्चों का भविष्य किया बर्बाद, अभिभावक परेशान
- Post By Admin on Jan 25 2025

लखनऊ : जिले के प्रमुख फिटजी कोचिंग सेंटरों में ताले लग गए हैं। जिससे करीब 2000 छात्रों का भविष्य अब अंधेरे में है। राजधानी के अलीगंज, आशियाना और गोमतीनगर स्थित इन तीनों सेंटरों की बिजली का कनेक्शन बिल का भुगतान न होने के कारण काट दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को अपनी आगामी आईआईटी और जेईई की तैयारी में बाधा का सामना करना पड़ रहा है।
हर सेंटर में लगभग 700 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनकी पढ़ाई अब पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बिजली कटने के कारण कोचिंग संस्थानों में अध्यापन कार्य ठप हो गया है और अब ये बच्चे अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस बीच, फिटजी कोचिंग के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी वेतन न मिलने के कारण कई ने या तो अन्य संस्थानों में नौकरी जॉइन कर ली है या वे बेरोजगार हो गए हैं।
अभिभावकों का आक्रोश
सचिन रस्तोगी, जिन्होंने अपनी बेटी प्राख्या का एडमिशन अलीगंज स्थित फिटजी सेंटर में अप्रैल 2024 में कराया था, ने कहा कि जनवरी 2025 से कोचिंग सेंटर बंद होने के कारण उनकी बेटी परेशान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो लाख रुपये की फीस भी जमा की थी, लेकिन अब भविष्य की चिंता उनके सामने खड़ी है। इसके अलावा, अन्य अभिभावकों जैसे पूर्णेश शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव और कमालुद्दीन भी इस संकट से जूझ रहे हैं, क्योंकि उनके बच्चे भी इसी कोचिंग से पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस से कार्यवाही की मांग
अभिभावकों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। शुक्रवार को अभिभावकों ने डीसीपी स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने मामले की जांच की बात की है और कहा कि यह विवाद मुख्य रूप से फीस के भुगतान को लेकर है।
इस घटनाक्रम ने छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच चिंता और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी में ऐसी रुकावटें बच्चों के करियर के लिए हानिकारक हो सकती हैं।