जीआईएमएस संस्थान में पासआउट विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई, फैशन शो और डीजे नाइट ने बांधा समां
- Post By Admin on May 04 2025

ग्रेटर नोएडा : जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में इस वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर प्रेरणादायक वक्तव्यों और फैशन शो तक, सब कुछ ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हर विदाई एक नई शुरुआत है और हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी ज्ञान, नेतृत्व और संस्कारों से परिपूर्ण होकर यहां से विदा हो रहे हैं।”
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह अवसर केवल अलविदा कहने का नहीं, बल्कि यादों और सफलता का उत्सव है। निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पीजीडीएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों – गीत, नृत्य, कविता और वीडियो से समां बांध दिया। वहीं, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो रैंप वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आयोजित डीजे नाइट में रॉकस्टार बॉयज डीजे अमित की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत की देखरेख में हुआ, जबकि मंच संचालन प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बेहद प्रभावशाली ढंग से किया गया। समापन समारोह में केक काटा गया, स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ भावुक विदाई दी गई।
इस मौके पर मिस्टर फेयरवेल का खिताब आकाश बलियान को और मिस फेयरवेल का सम्मान स्नेहा सोनकर को दिया गया। मिस्टर मैजेस्टिक सिद्धार्थ आर्या, मिस दिवा तपस्या यादव, मिस्टर जीआईएमएस अंकित कुमार और मिस जीआईएमएस बीथिका पुजारी भी विशेष पुरस्कारों से नवाजे गए।
विद्यार्थियों ने एक स्वर में संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि GIMS ने उन्हें न केवल शिक्षा दी, बल्कि करियर की दिशा भी दिखाई। उन्होंने बताया कि आज वे अच्छे संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं और इसके लिए संस्थान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक, छात्र और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संस्थान ने यह संदेश दिया कि वह उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।