डॉ. सुब्बालाल पासवान ने आरडीएस महाविद्यालय में परीक्षा का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Jan 11 2025
डॉ. सुब्बालाल पासवान ने आरडीएस महाविद्यालय में परीक्षा का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुब्बालाल पासवान ने रामदयालु सिंह महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-2024) की सैद्धांतिक परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के आर्ट्स और साइंस ब्लॉक्स के विभिन्न कमरों में जाकर परीक्षाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

डॉ. पासवान ने परीक्षा के दौरान चल रहे अनुशासन और व्यवस्था को देखा और परीक्षा में हो रही किसी भी प्रकार की धांधली या कदाचार को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इनविजीलेटर से भी बातचीत की और उन्हें कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही, डॉ. पासवान ने कॉलेज के परीक्षा निरीक्षक दल के काम की सराहना की और कहा कि परीक्षा की व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था के तहत परीक्षा प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा सकता है।

मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. नीरज मिश्र, डॉ. ललित किशोर, राहुल कुमार, धीरज कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य परीक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।