नवरस के मंचन से सजी डीएवी कैलाश हिल्स की वार्षिक सांस्कृतिक संध्या

  • Post By Admin on Dec 19 2025
नवरस के मंचन से सजी डीएवी कैलाश हिल्स की वार्षिक सांस्कृतिक संध्या

नई दिल्ली : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैलाश हिल्स में वार्षिक उत्सव समारोह पूरे उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक वैभव के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. देविंदर सिंह राणा, प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट, रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री अजय सहगल, मैनेजर सुश्री अनीता वाधेरा, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ डी.ए.वी. गान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री मोनिका पालिवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस वर्ष के वार्षिक उत्सव की थीम ‘नवरस’ की जानकारी दी। इसके पश्चात प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम एवं उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।

अपने संबोधन में चेयरमैन श्री अजय सहगल ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन और उत्कृष्टता को जीवन का आधार बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. डी. एस. राणा ने शिक्षा के साथ प्रतिभा विकास पर विद्यालय के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास को समय की आवश्यकता बताया।

इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों सहित एटीएल और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की पत्रिका और ‘कम्प्लीट क्रॉनिकल’ का लोकार्पण भी किया गया, जो विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, साहित्यिक संवेदना और काव्य प्रतिभा को दर्शाती है।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण ‘नवरस’ पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां रहीं। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और भावपूर्ण मंचन के माध्यम से श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत रसों की सजीव प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति में छात्रों की रचनात्मकता, अनुशासन और सामूहिक समन्वय स्पष्ट झलका।

थीम के अनुरूप विद्यालय परिसर को नवरस की प्रतीकात्मक छवियों और सृजनात्मक सजावट से आकर्षक रूप दिया गया, जिसने पूरे आयोजन को और भी प्रभावशाली एवं स्मरणीय बना दिया।