सीबीएसई ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षा की संभावित डेटशीट, 45 लाख छात्र होंगे शामिल

  • Post By Admin on Sep 24 2025
सीबीएसई ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षा की संभावित डेटशीट, 45 लाख छात्र होंगे शामिल

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित डेटशीट जारी की है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा 17 फरवरी 2026 से लेकर 15 जुलाई 2026 तक भारत और विदेशों के 26 देशों में आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि संभावित डेटशीट के माध्यम से छात्र, शिक्षक और स्कूल अपनी तैयारी समय से पहले शुरू कर सकेंगे। इस वर्ष लगभग 45 लाख उम्मीदवार 204 विषयों में परीक्षा देंगे।

बोर्ड ने बताया कि परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम प्रक्रिया जैसी अन्य गतिविधियों की समयबद्ध योजना बनाई जाएगी। संभावित डेटशीट 2025 में कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा पर आधारित है, ताकि सभी हितधारक अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को व्यवस्थित कर सकें।

सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा और 12 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि कक्षा 12वीं की फिजिक्स परीक्षा 20 फरवरी 2026 को होगी, तो मूल्यांकन 3 मार्च 2026 से शुरू होकर 15 मार्च 2026 तक पूरा होगा।

बोर्ड ने छात्रों और स्कूलों से कहा है कि यह डेटशीट अस्थायी है और अंतिम डेटशीट स्कूलों द्वारा परीक्षार्थियों की फाइनल लिस्ट जमा करने के बाद जारी की जाएगी।