कांटी में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, उचक्के फरार
- Post By Admin on Nov 22 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जिले के कांटी थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े एक महिला से उचक्कों ने 15,000 रुपये की छिनतई कर ली। यह घटना कांटी हॉस्पिटल के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर हुई, जब पीड़िता मीना देवी नामक महिला ने बैंक से 10,000 रुपये निकाले और पास में पहले से रखे 5,000 रुपये के साथ बैंक से बाहर आ रही थी।
पीड़िता के मुताबिक उसने सिर्फ 200 रुपये का सामान खरीदने के लिए अलग रखा था लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उचक्कों ने उसे झपट्टा मारा और बाकी के सभी रुपये छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं।
इस घटना से कांटी नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग चिंतित हैं क्योंकि यह घटना एक व्यस्त सड़क पर हुई है। जहां दिनभर काफी भीड़-भाड़ रहती है। स्थानीय लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो गए हैं और पुलिस से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।