वांछित नक्सली छोटेलाल कोड़ा गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में था फरार
- Post By Admin on Jan 06 2025

लखीसराय : लखीसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े अभियान में वांछित नक्सली छोटेलाल कोड़ा उर्फ माधो कोड़ा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बन्नुबगिचा और चानन थाना क्षेत्र के जंगलों में सघन छापेमारी के दौरान हुई। छोटेलाल कोड़ा 2020 से फरार चल रहा था और नक्सल गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इसमें F/29 BN SSB कंपनी, चीता (STF)-11 और जिला पुलिस बल की टीमों ने हिस्सा लिया। छापेमारी टीम ने न्यू बरमसिया से बांकुरा के जंगलों में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी पहचान छोटेलाल कोड़ा उर्फ माधो कोड़ा के रूप में हुई। बता दे कि छोटेलाल कोड़ा के पिता का नाम रामेश्वर कोड़ा। वह लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के हदहदिया गाँव का निवासी है। वहीं, वह हार्डकोर नक्सली और आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन कोड़ा व बालेश्वर कोड़ा का सहयोगी रहा है। वह लंबे समय से पुलिस की नजर से बचने के लिए बाहर काम कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। जिनमें कजरा थाना कांड संख्या 98/20 के तहत जंगलों में नक्सल गतिविधियों के दौरान विस्फोटक और हथियारों की बरामदगी, कजरा थाना कांड संख्या 79/21 में मजदूरों के साथ मारपीट, टेम्पो जलाने और रंगदारी मांगने का मामला तथा पीरीबाजार थाना कांड संख्या 133/21 के तहत पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पर फायरिंग और बड़ी घटना की साजिश शामिल है। छोटेलाल कोड़ा को संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य नक्सलियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।