शराबबंदी अभियान में 24 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 28 2024
शराबबंदी अभियान में 24 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद पुलिस ने शराबबंदी अभियान को सख्ती से अमल में लाते हुए मंगलवार शाम से बुधवार तक विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान चानन और गढ़ी विशनपुर से 24 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, चानन थाना क्षेत्र के मानपुर मुशहरी वार्ड 7 में की गई छापेमारी के दौरान अरुण मांझी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। अरुण, चित्रदेव मांझी का पुत्र है और उस पर लंबे समय से शराब की तस्करी का आरोप है।

इसी क्रम में, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र में, किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक निवासी पंकज कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया। 

गढ़ी विशनपुर में, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, रामजी चौधरी के पुत्र विवेक कुमार को 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया में भेजा जा रहा है।