किउल रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 14.640 लीटर विदेशी शराब बरामद
- Post By Admin on Aug 06 2024
लखीसराय: उत्पाद विभाग की टीम ने किउल रेलवे स्टेशन के बाहर से 14.640 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, 2 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल थाना क्षेत्र में, किउल रेलवे स्टेशन के बाहर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के निवासी कालेश्वर यादव के पुत्र विमल कुमार और जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के निवासी अधिक साव के पुत्र कुंदन कुमार को 14.640 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। ये दोनों लंबे समय से शराब बेचने के धंधे में लगे हुए थे।
इसके अतिरिक्त, टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला में की गई छापामारी के दौरान, जोकमैला गांव के निवासी अनूप केवट के पुत्र रामप्रवेश केवट को 2 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा सूर्य मंदिर के समीप, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर इंग्लिश, वार्ड 10 के निवासी भुल्लू यादव के पुत्र राकेश कुमार और कजरा थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र विक्रम कुमार पासवान को शराब के नशे में पकड़ा गया है।
इस अभियान के माध्यम से उत्पाद विभाग ने अवैध शराब व्यापार पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है और जिले में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही है।