खावा और खगौर से दो तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार, 21 लीटर महुआ शराब बरामद

  • Post By Admin on Aug 27 2024
खावा और खगौर से दो तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार, 21 लीटर महुआ शराब बरामद

लखीसराय : उत्पाद पुलिस ने किउल, कबैया और मेदनी चौकी थाना क्षेत्रों में सोमवार शाम से मंगलवार तक छापेमारी कर खावा और खगौर से दो तस्करों और तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान के दौरान 21 लीटर अवैध महुआ शराब भी बरामद की गई है, जिसमें एक शराबी दूसरी बार पकड़ा गया है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किउल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान खगौर वार्ड नंबर 3 के निवासी और अवैध शराब कारोबारी रवि बिंद के पुत्र संजय कुमार को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इसके अलावा, मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्र टोला में की गई छापेमारी में वार्ड नंबर 5 के निवासी रामस्वरूप महतो के पुत्र कृष्ण कुमार को एक लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी छापेमारी के दौरान मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के बंशीपुर निवासी स्वर्गीय भगत महतो के पुत्र झुना महतो और स्वर्गीय राधे महतो के पुत्र राज कुमार महतो को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया। 

इसके अलावा, जिला मुख्यालय के कवैया थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर से टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला, वार्ड 13 के निवासी संजय कुमार के पुत्र कृष्ण कुमार को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि यह कृष्ण कुमार दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।