मुजफ्फरपुर में दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार और कारतूस बरामद

  • Post By Admin on Sep 07 2024
मुजफ्फरपुर में दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार और कारतूस बरामद

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पप्पू कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है। दोनों भाई हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, ये दोनों भाई किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि शाम के समय गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बसौली पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। उनकी गतिविधियों से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे कोई अपराध करने वाले हैं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों की तलाशी ली। पप्पू कुमार के कमर से एक पिस्टल और दो लोडेड मैग्जीन बरामद किए गए, जबकि पवन कुमार की जेब से 2 कारतूस मिले। ज्ञात रहे कि पप्पू कुमार पूर्व में गंजा के मामले में जेल भी जा चुका है।