महिला समेत दो महुआ शराब तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 08 2024
महिला समेत दो महुआ शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : शनिवार की शाम से रविवार तक जिला उत्पाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एक महिला समेत दो महुआ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो शराबी भी पकड़े गए।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामता नगर पैन पर छापेमारी के दौरान गणेश चौधरी की पत्नी बौधी कुमारी को 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, चानन थाना क्षेत्र के गोवरदीहा कोड़ासी में गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी रविंद्र कुमार को एक लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रविंद्र कुमार को शराब के साथ भागने के प्रयास में पकड़ा गया।

इसके अलावा, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के पास से जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के उझंडी वार्ड 2 निवासी बिट्टू कुमार और उसके साथी मनीष कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें भेजा गया है।