ऑपरेशन सतर्क के तहत 66.06 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) द्वारा "ऑपरेशन सतर्क" के तहत एक बड़ी कार्रवाई में 66.06 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गईl जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है। इसके साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
छठ पर्व के बाद यात्रियों की लौटती भीड़ में निगरानी के दौरान, प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार और उनकी टीम ने ट्रेन संख्या 14006 डाउन में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक जांच की। ट्रेन के S/04 कोच के शौचालय के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपियों ने अपने 30 वर्षीय नाम गोलू यादव और 22 वर्षीय विशाल यादव बताए, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी के निवासी हैं।
कड़ी पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे भटनी से शराब लेकर आए हैं। जब कोच के शौचालय की जांच की गई, तो वहां से दो पिट्ठू बैग और एक पीले रंग का झोला बरामद हुआl जिसमें "ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की" के 180 मि.ली. के 367 टेट्रा पैक पाए गए। कुल मिलाकर 66.06 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के कारण इसे तत्काल जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जीआरपी मुजफ्फरपुर द्वारा कांड संख्या 287/24, दिनांक 10 नवंबर को बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच का जिम्मा एएसआई बीरेंद्र कुमार को सौंपा गया है।