अवैध शराब बिक्री कर रहे दो गिरफ्तार, 10 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

  • Post By Admin on Mar 04 2025
अवैध शराब बिक्री कर रहे दो गिरफ्तार, 10 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

लखीसराय : जोगमैला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

गिरफ्तार आरोपी में उक्त थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 18 के सियाशरण मंडल के पुत्र गोलु कुमार और स्व. टिपू मंडल के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रखने की बात कही है।