दो अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए
- Post By Admin on Sep 03 2024
.jpg)
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। रामगढ़ चौक थाना कांड संख्या 124/24 के प्राथमिक अभियुक्त नीरज कुमार, पिता वकील यादव, निवासी ग्राम चोटहा, थाना रामगढ़ चौक, को रामगढ़ चौक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि इसके अलावा हलसी थाना कांड संख्या 19/99 के वारंटी अभियुक्त बौनु मांझी उर्फ बबलू मांझी, पिता द्वारिका मांझी, निवासी ग्राम शंकर टोला नंदनमा, थाना रामगढ़, को वर्तमान में ग्राम कुंदर, थाना चानन से गिरफ्तार कर 2 सितंबर को चानन थाना परिसर से न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती की चर्चा हो रही है।