13 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 02 2024
13 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में उत्पाद पुलिस ने रविवार शाम से सोमवार तक चले छापामारी अभियान के दौरान 13 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सांडमाफ कंचनपुर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में सांडमाफ कंचनपुर वार्ड 5 निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी रंजनी देवी को 8 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी गांव के स्वर्गीय बंगाली चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार को भी 3 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।

इसके अलावा, जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव से स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह को 2 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उत्पाद थाना लखीसराय में इन तीनों के खिलाफ उत्पाद विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।