दो तस्कर समेत तीन शराबी गिरफ्तार, बाइक और 18 लीटर महुआ शराब जब्त
- Post By Admin on Sep 06 2024

लखीसराय: जिले में अवैध शराब तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार शाम से शुक्रवार तक छापेमारी कर दो शराब तस्करों और तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 18 लीटर महुआ शराब और एक बाइक भी जब्त की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के सिमरातरी कोड़ासी निवासी महेंद्र कोड़ा के पुत्र और अवैध शराब कारोबारी तनकु कुमार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
इसके अलावा, चानन थाना क्षेत्र के बसुआ चक गांव से अवैध महुआ शराब का धंधा कर रहे पुरन मांझी, जो स्वर्गीय पंचा मांझी के पुत्र हैं, को 8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उधर, किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान के पास से चानन थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी जितेंद्र कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी के पास से नया बाजार दालपट्टी निवासी अनिल चौधरी और हलसी वार्ड नंबर 4 निवासी राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद थाना, लखीसराय में सभी तस्करों और शराबियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।