अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 11 2024
अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में एक विशेष टीम द्वारा पियर थाना अंतर्गत जरंगी से बंगाही जाने वाले मार्ग के आम के बगीचे में अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर सिमरी निवासी जय राय के पुत्र हरेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के चक्की निवासी नीतीश्वर राय के पुत्र रौशन कुमार और समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रामनाथ राय के पुत्र रंजन कुमार शामिल हैं। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया।

गिरफ्तारी के बाद हरेन्द्र कुमार ने स्वीकार किया कि बरामद R-15 मोटरसाइकिल पियर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीl जबकि टी०वी०एस० मोटरसाइकिल दिल्ली के अलीनगर से चुराई गई थी। बरामद R-15 मोटरसाइकिल के संबंध में पियर थाना में कांड संख्या 180/24 और टी०वी०एस० मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली के अलीनगर में प्राथमिकी दर्ज है। इस मामले में पियर थाना में कांड संख्या 193/24 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।