दरोगा और महिला सिपाही पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, तीन फरार

  • Post By Admin on Sep 09 2024
दरोगा और महिला सिपाही पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, तीन फरार

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक दरोगा और महिला सिपाही पर हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं। यह घटना उस समय हुई जब रामगढ़ चौक थाना के दरोगा मनन कुमार और महिला सिपाही एक लड़के से मारपीट कर रहे बदमाशों को रोकने गए थे। हमलावरों ने दरोगा और महिला सिपाही पर भी हमला कर दिया, जिसमें दरोगा के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जबकि महिला सिपाही से रायफल छीनने और उनकी वर्दी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी रोशन कुमार ने दरोगा के गले में गमछा डालकर जान से मारने की भी कोशिश की। इस घटना में जख्मी दरोगा और महिला सिपाही का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में प्राथमिक उपचार के बाद लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। 

रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि इस मामले में कुल छह बदमाश शामिल थे। इनमें से तीन आरोपियों—नीरज कुमार, रोशन यादव पिता त्रिभुवन यादव और अनुज यादव पिता प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फरार आरोपियों में से एक की पहचान कुंदन कुमार पिता रामानुज यादव के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य अज्ञात की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।