कांटी में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलीबारी की खबर को पुलिस ने बताया अपवाद

  • Post By Admin on Nov 20 2024
कांटी में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलीबारी की खबर को पुलिस ने बताया अपवाद

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर करियात क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो पक्षों के बीच पुराने रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई। गोदाई फूलकाहा पंचायत के अररा गांव में हुए इस संघर्ष में दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई। हालांकि, गोलीबारी की खबरें फैलने के बाद स्थानीय पुलिस ने इसे लेकर बयान जारी किया और बताया कि गोलीबारी की घटना की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पानापुर करियात थाना के थानेदार, राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है और इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है और यह घटना एक आंशिक मारपीट तक सीमित रही।

वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विवाद पहले से चल रहे आपसी मतभेदों के कारण हुआ था, लेकिन गोलीबारी की खबर पूरी तरह से अफवाह हो सकती है।