दिनदहाड़े चोरी : खड़ी ट्रक से रिम सहित चक्के उड़ा ले गए चोर

  • Post By Admin on Jan 25 2026
दिनदहाड़े चोरी : खड़ी ट्रक से रिम सहित चक्के उड़ा ले गए चोर

लखीसराय : जिले के पहाड़पुर बड़हिया थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए खड़ी बारह चक्का ट्रक से रिम सहित दो चक्के चुरा लिए। यह घटना राणा बॉडी बिल्डर, देवकी पेट्रोल पंप के बगल में घटी, जहां ट्रक संख्या BR 53A 8524 खड़ी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे तक ट्रक सुरक्षित खड़ी थी, लेकिन पलक झपकते ही अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया और रिम सहित दोनों चक्के लेकर फरार हो गए।

पीड़ित दरियापुर निवासी बद्री साव ने बताया कि यही ट्रक उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन था। इससे पहले उनकी किराना दुकान भी बंद हो चुकी है और अब इस चोरी से उन्हें 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लगातार विपत्तियों ने उनकी कमर तोड़ दी है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में नियमित निगरानी नहीं हो रही है। पीड़ित द्वारा बड़हिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।

घटना के बाद इलाके में असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।