दाल व्यवसायी के मुंशी से हुई लूटकांड का हुआ पर्दाफाश

  • Post By Admin on Jun 19 2024
दाल व्यवसायी के मुंशी से हुई लूटकांड का हुआ पर्दाफाश

लखीसराय : 17 जून को अपराह्न 2ः40 बजे रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा गांव के पुल के पहले बीच सड़क पर सुनसान जगह में दो बाईक पर सवार पांच अपराधियों द्वारा दाल व्यवसायी के मुंशी अरूण कुमार से पांच लाख 35 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया गया था।

इसे लेकर रामगढ़ चौक थाना कांड संख्या 85/24 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पंकज कुमार के देखरेख में एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम के साथ एक छापामारी दल बनाया गया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फटेज के आधार पर बाईक सहित अपराधियों की पहचान की गई। जिसके बाद तकनीकि सूचना एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर सभी अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार हुए अपराधियों में दिलखुश कुमार पिता शैलेन्द्र यादव ग्राम करियो, नीतीश कुमार पिता यमुना महतो, विमलेश कुमार पिता कारू प्रसाद, राकेश कुमार उर्फ रजनीश पिता नरेश चौधरी, सोनू कुमार पिता शिव महतो चारो ग्राम जमालपुर थाना जिला शेखपूरा शामिल है। दिलखुश कुमार को मिहीजाम थाना जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर अन्य सभी अपराधकर्मी पकड़ाए। घटना में प्रयोग में लाए गए दो बाईक एवं मोबाईल को बरामद कर लिया गया है। लूटी गई रकम 4 लाख 30 हजार बरामद कर ली गई है। इस घटना का लाइनर अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के साथ ही शेष रकम की बरामदगी के लिए छापामारी जारी है।

महज 24 घंटें में लूट की वारदात का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में घटना का वृतांत साझा करते हुए बताया कि दाल व्यवसायी का मुंशी हर सोमवार को पैसे की उगाही कर लाता था। उसी क्रम में अपराधकर्मी एवं लाईनर ने योजना बनाकर काॅलेज मोड़ शेखपूरा से पीछा करते हुए सिसिमा गांव के पास हथियार दिखकर लूट लिया था।