बीजेपी समर्थित पार्षद की गुंडागर्दी पर तेजस्वी ने साधा निशाना
- Post By Admin on Sep 18 2024

बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला, सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 16 सितम्बर की रात गोबरसही चौक स्थित एस के ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान में घुसकर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 10 के पार्षद एवं नगर निगम के स्थाई समिति के सदस्य अभिमन्यु चौहान ने दुकानदार शुभम कुमार और दुकान में काम करने वाले स्टाफ को जातिसूचक शब्दों का इस्तमाल करते हुए गंदी गंदी गालियाँ दी और उनपर जमकर लात घूसे बरसाए I जिसका CCTV फूटेज सोशल मीडिया पर अब काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है I वहीं इस वायरल वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सोशल हैंडल X पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया है I तेजस्वी अपने पोस्ट में वर्तमान सरकार से सवाल पूछते हुए लिखते हैं "देखिए- खुलेआम कैसे बीजेपी नेता दुकानों में घुस व्यवसायियों पर पिस्तौल तान दे रहे है। गाली-गलौज के साथ मार-पीट कर रहे है। रंगदारी नहीं तो धंधा बंद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की यही कार्य संस्कृति है। जो जितना बड़ा गुंडा, बलात्कारी, अपराधी और रंगबाज़ वो उतना ही बड़ा नेता बनने की ओर अग्रसर। यही इनका मंगलराज है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस और असहाय बन चुके है। अपराधी तांडव कर रहे है। क्या यह सत्ता संरक्षित, संपोषित और प्रायोजित गुंडागर्दी नहीं है?