आभूषण दुकान के सेल्समैन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी
- Post By Admin on Sep 08 2024

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास एक आभूषण दुकान में काम करने वाले सेल्समैन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बैधनाथपुर के करनाल निवासी कुशलेसर साह के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई, जो अपने चाचा सुभाष प्रसाद की बस स्टैंड स्थित आभूषण दुकान में काम करता था।
रविवार को विक्की का शव एक कमरे में संदिग्ध हालत में पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही साहेबगंज थाना के एसआई हरेंद्र दास और जमादार दुर्गा राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, लेकिन परिजनों ने घटना के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या का मामला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों ने इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि विक्की शराब पीने का आदी था और शनिवार की देर रात बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास उसके चाचा सुभाष के घर के बाहर उसकी बाइक खड़ी मिली थी। इसके बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा था। जब रविवार को परिजन उस जगह पहुंचे तो विक्की का शव कमरे में मिला, जिसे देखकर वे स्तब्ध रह गए।
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।