मनियारी थाना अंतर्गत रंगदारी कांड का सफल उद्भेदन, चार अपराधकर्मी गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देशन में मनियारी थाना अंतर्गत रंगदारी कांड का सफल उद्भेदन किया गया। इस मामले में चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बता दे कि 30 अगस्त 2024 को मो. सागिर ने मनियारी थाना में एक आवेदन दर्ज कराया था। आवेदन में अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की बात कही गई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पश्चिमी-02) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें प्रभारी जिला आसूचना इकाई और मनियारी थानाध्यक्ष की टीम को भी शामिल किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख आरोपी सैयद नियाब अहमद को गिरफ्तार किया। इसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य अपराधकर्मी मो. रियाज, सैफ अली और रविंद्र कुमार को भी पूर्वी चम्पारण से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार सभी अपराधियों ने रंगदारी कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। अवैध हथियार और कारतूस के संबंध में मनियारी थाना में एक नया मामला (कांड सं. 272/24) भी दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
बता दे कि, गिरफ्तार अपराधियों में चौक बाजार महेसी निवासी फैयाज अहमद के बेटे सैयद नियाब अहमद, मैन महेसी निवासी मो. रईश के बेटे मो. रियाज, सेमरा निवासी मुन्ना खान के बेटे सैफ अली और सेमरा थाना महेसी जिला पूर्वी चम्पारण निवासी जटदु राम के बेटे रविंद्र कुमार शामिल हैं।