फर्जी चालान और ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

  • Post By Admin on Aug 30 2024
फर्जी चालान और ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोड बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा रोड पर गश्ती के दौरान की गई। अवर निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह के अनुसार, ट्रैक्टर संख्या बीआर 21 के 2027 पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था, जिसे बरबीघा थाना क्षेत्र के कुसेढ़ी गांव निवासी विलायती मांझी का पुत्र, चालक गुड्डू मांझी, शेखपुरा की ओर ले जा रहा था। 

जांच के दौरान जब चालक से चालान मांगा गया, तो वह चालान भी फर्जी निकला। पुलिस ने ओवरलोड वाहन परिचालन और फर्जी चालान के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।