10 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो शराबी भी गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 03 2024

लखीसराय : उत्पाद पुलिस द्वारा सोमवार शाम से मंगलवार तक चलाए गए छापामारी अभियान में कछियाना गांव से 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, चानन थाना क्षेत्र से दो शराबियों को भी हिरासत में लिया गया है।
उत्पाद दारोगा गुड्डू कुमार ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में वार्ड 7 निवासी रामचंद्र राम के पुत्र शंकर राम को 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय शंकर राम नशे की हालत में भी पाया गया।
इसके अलावा, चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान, कुंदर ग्राम निवासी स्वर्गीय आनंदी पासवान के पुत्र मुकेश कुमार और गोपालपुर गांव के मुनिरका यादव के पुत्र राज कुमार को भी नशे की हालत में पकड़ा गया है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों को मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।