अवैध शराब मामले में महिला सहित सात गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 26 2024

लखीसराय : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार शाम से गुरुवार तक विभिन्न जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक महिला विदेशी शराब तस्कर और 6 शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 20.550 लीटर अवैध विदेशी शराब भी बरामद की गई है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से स्वर्गीय दशरथ चौधरी की पत्नी, अवैध शराब कारोबारी सुनीता देवी को 20.550 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक बीएमपी कैंप के पास से जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के चैरा ग्राम निवासी वीरचंद मंडल के पुत्र चंदन कुमार, भोला पासवान के पुत्र जीतू पासवान, चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी स्वर्गीय रोहन यादव के पुत्र अधिक यादव, टाउन थाना क्षेत्र के गरही विशनपुर निवासी स्वर्गीय पैलो मांझी के पुत्र धानो मांझी और स्वर्गीय अशरफी सिंह के पुत्र रूपेश कुमार सिंह को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
सभी के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।