अवैध महुआ शराब की बिक्री का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 01 2025
अवैध महुआ शराब की बिक्री का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ चुलाई शराब की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में मोहद्दीनगर, जोकमैला और इटहरी से कुल 16.8 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।

हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में पुलिस ने छापेमारी कर संजय चौधरी और रंजीत चौधरी को पकड़ा। दोनों एक ही परिवार से हैं। इनके पास से 2-2 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त हैं। इसके बाद यह कार्यवाई की गई।

लखीसराय थाना क्षेत्र के जोकमैला वार्ड नंबर 18 में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रमोद कुमार को पकड़ा। वह 12 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बेच रहा था। पुलिस के अनुसार, यह शराब बड़े पैमाने पर आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।

किऊल थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड नंबर 14 में विपिन कुमार को पकड़ा गया। उसके पास से 800 मिलीलीटर अवैध महुआ चुलाई शराब मिली। हालांकि यह मात्रा कम है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह स्थानीय स्तर पर शराब बेचने के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।