रामगढ़ चौक पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 20 2025

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम बिहरौरा तालाव के पास से एक शराबी को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि एसआई विपिन कुमार राय को संध्या गस्ती के दौरान एक शराबी द्वारा हो-हंगामा करने की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिहरौरा पोखर के पास मदन यादव को शराब के नशे में हो-हंगामा करते हुए पकड़ा। वहां के स्थानीय निवासी रामावतार यादव का पुत्र मदन यादव के मुंह से शराब की गंध आने पर उसे पीएचसी रामगढ़ चौक में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।