थानाध्यक्ष पर लगा भाई-बहन पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुँचा मामला

  • Post By Admin on Sep 13 2024
थानाध्यक्ष पर लगा भाई-बहन पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुँचा मामला

मुजफ्फरपुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गाँव में पुलिस द्वारा जबरन शादी कराने के आरोप में मानवाधिकार आयोग को शिकायत दी गई है। फुदेनी दास के पुत्र और अकिन्द्र दास की पुत्री के बीच शादी कराने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। 

फुदेनी दास की पत्नी पूनम देवी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर और अपने अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग शिकायतें दायर की हैं। पूनम देवी का आरोप है कि सिवाईपट्टी थाना के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने में बुलाकर बेरहमी से पीटा और भाई-बहन के बीच शादी कराने का दबाव बनाया। 

पूनम देवी ने स्पष्ट किया कि लड़का और लड़की चचेरे भाई-बहन हैं, जिससे यह शादी असंभव है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जाँच और विधिसम्मत कार्रवाई के लिए मानवाधिकार आयोग को सूचित किया गया है।