मैदा लदे ट्रक चोरी मामलें में पुलिस की कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Oct 04 2024
मैदा लदे ट्रक चोरी मामलें में पुलिस की कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मैदा लदे ट्रक के साथ फरार होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 25 सितंबर 2024 का है, जब वादी सौरभ खेतान द्वारा बजरंग ट्रांसपोर्ट एंड कंपनी से 510 बोरा मैदा पश्चिम बंगाल भेजा गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 8,09,676 रुपये थी। इसमें से 50 बोरा मैदा ड्राइवर की लापरवाही के कारण पानी में भीग गया, जिसे खरीददार ने लेने से इनकार कर दिया।

कंपनी को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया, जिसने सामान किसी अन्य स्थान पर उतारने की सलाह दी। साथ ही कहा कि क्लेम गाड़ी मालिक से सेटल किया जाएगा। लेकिन जब ट्रक को दूसरे गोदाम ले जाने का प्रयास किया गया, तो ट्रक का मालिक और ड्राइवर सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में बेला थाना में कांड संख्या 71/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।

बेला थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोइरया टोला नहर चौक, रक्सौल से दोनों अपराधियों को ट्रक और सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में विकास कुमार, पिता स्वर्गीय सियाराम सिंह, निवासी छतौनी, थाना तरियानी चौक, जिला शिवहर (चालक) और रमेश महतो, पिता स्वर्गीय बंगाली महतो, निवासी सिसही, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिमी चंपारण (मालिक) शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ट्रक और सामान लेकर फरार होने की बात स्वीकार की। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।