288 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ पिकअप जब्त, तीन तस्कर और दो शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 05 2024
लखीसराय : उत्पाद पुलिस ने बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 288 लीटर अवैध विदेशी शराब की खेप ले जा रहे पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस छापामारी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गए हैं।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हलसी थाना क्षेत्र के सिकंदरा-लखीसराय रोड पर महुअरडीह मोड़ के पास विदेशी शराब की खेप ले जा रहे पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन से 288 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड 13 निवासी नंदू कुमार के रूप में की गई है। साथ ही, टाउन थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय के पास के निवासी बबलू कुमार और पुरानी बाजार नया टोला वार्ड नंबर 10 के निवासी मनीष कुमार फरार हो गए हैं।
इसके अतिरिक्त, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बाइक सवार रंजन कुमार को 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, बंशीपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव का पुत्र महल यादव भागने में सफल रहा।
किउल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास शराब की नशे की हालत में तीन लोगों को पकड़ा गया। बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बतसपुर निवासी पप्पू कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के चंपा नगर निवासी बसंत यादव, और जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी अमरनाथ यादव का पुत्र विक्रम यादव।
इस छापामारी में कुल 288 लीटर अवैध विदेशी शराब, 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब, एक पिकअप वाहन और एक बाइक जब्त की गई। सभी गिरफ्तार तस्कर और शराबियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई है।