डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर और दो शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 16 2024

लखीसराय : लखीसराय जिला उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में एक शराब तस्कर और दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। बीते शनिवार शाम से बीते रविवार तक हुए इस अभियान में डेढ़ लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया। जबकि दो शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला से स्वर्गीय ब्रह्मदेव राम के पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से डेढ़ लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। साजन कुमार पर शराब तस्करी का आरोप है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन रेलवे गुमटी के पास से नवकाडीह निवासी अशोक मंडल के पुत्र अरविंद कुमार और चानन थाना क्षेत्र के इटौन निवासी विजय राय के पुत्र रतन कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के खिलाफ भी उत्पाद थाना लखीसराय में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।
उत्पाद विभाग ने इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है। सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले में शराब तस्करी और शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इस प्रकार के अभियान से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।
उत्पाद विभाग के इस अभियान को लेकर लोगों ने उनकी तत्परता और कड़ी कार्रवाई की सराहना की है। विभाग ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए बेहद जरूरी है।