टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी दबोचा गया

  • Post By Admin on Nov 21 2024
टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी दबोचा गया

मुजफ्फरपुर : जिला पुलिस ने टॉप-20 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को जिला आसूचना इकाई और अहियापुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा बासुदेव निवासी कुमोद राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह अपराधी कई गंभीर मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी अहियापुर थाना कांड संख्या 661/24 (17 मई 2024): धारा 399/402 भा.दं.वि. और 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, अहियापुर थाना कांड संख्या 643/24 (13 मई 2024): धारा 394 व मीनापुर थाना कांड संख्या 335/20 (26 जून 2020): धारा 379/356/411/414/34 में वांछित था। अन्य मामलों में भी अपराधी की संलिप्तता की जांच की जा रही है।  

जिला पुलिस ने वांछित और सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए टॉप-20 अपराधियों की सूची तैयार की है। इस सूची में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिला आसूचना इकाई और थाना पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ उसकी सख्त रणनीति को दर्शाती है।