कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर के रसोईये की बाइक सवार अपराधियों ने की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
- Post By Admin on Nov 21 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर के रसोईये जितेंद्र साह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
यह घटना जिले के कांटी के पानापुर करियात थाना क्षेत्र स्थित गोदाई फुलकाहा टोले के विश्वनाथपुर में घटित हुई। यहां के निवासी जितेंद्र साह, जो कि कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर के घर पर लंबे समय से रसोईया के तौर पर काम कर रहे थे। गुरूवार सुबह अपने काम से गोलू ठाकुर के घर के पास स्थित दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
गोली लगने से जितेंद्र साह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सुबह के समय हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई की संभावना जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस के बयान के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चल पाएगा।
एसएसपी राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर जितेंद्र साह की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने यह भी कहा कि घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिसमें गोलू ठाकुर से जुड़ी किसी पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारणों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।