मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद की गुंडागर्दी, हार्डवेयर दुकानदार पर तानी पिस्तौल
- Post By Admin on Sep 18 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक स्थित एस. के. ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान में वार्ड 10 के पार्षद एवं नगर निगम की स्थाई समिति के सदस्य अभिमन्यु चौहान द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पार्षद ने दुकानदार शुभम कुमार और उनके स्टाफ को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी गालियाँ दीं और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दुकानदार शुभम कुमार के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 16 सितंबर की रात जब शुभम कुमार और उनके स्टाफ विश्वकर्मा पूजा की तैयारी के लिए दुकान की साफ-सफाई कर रहे थे, तभी अचानक पार्षद अभिमन्यु चौहान अपने गुर्गों के साथ दुकान में घुसे और गालियाँ देते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान पार्षद ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर शुभम कुमार के माथे पर तान दी और जान से मारने की धमकी दी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पार्षद अभिमन्यु चौहान और उनके साथी अपराधी प्रवृत्ति के युवक हाथों में पिस्तौल लहराते हुए दुकान में घुसे, हवाई फायरिंग की और दुकानदार व स्टाफ को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी अभिमन्यु चौहान ने उनके मझौलिया प्रोजेक्ट पर हमला किया था, जिसमें उनके स्टाफ को बुरी तरह पीटा गया था। पीड़ित पक्ष ने वरीय पुलिस अधीक्षक से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।