बंद कमरे में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच जारी
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में एक बंद कमरे से 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बीते एक सप्ताह से कमरा बंद था, लेकिन जब दुर्गंध फैलने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कमरा खोला तो महिला का शव फर्श पर औंधे मुंह पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और माना जा रहा है कि हत्या के बाद कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया था। घटनास्थल पर पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर साक्ष्यों की जांच कराई। डीएसपी टाउन टू बिनीता सिन्हा भी मौके पर पहुंचीं और जांच की निगरानी की।
अहियापुर पुलिस ने मकान मालिक दिवाकर कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह महिला की पहचान नहीं बता सके। मकान मालिक ने पुलिस को पूर्वी चंपारण के पुरैना निवासी रवि कुमार के आधार कार्ड की छाया प्रति दी है और बताया कि 15 दिन पहले एक महिला, उसका पति, बच्चा और भैंसुर यहां रहने आए थे। इन लोगों ने कमरा किराए पर लिया था, और जिस युवक के आधार कार्ड की छाया प्रति दी गई है, उसे महिला ने अपना भाई बताया था।
अहियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि बंद कमरे में महिला का शव मिलने का मामला बेहद संदिग्ध है। एफएसएल टीम से विस्तृत जांच कराई जा रही है और मकान मालिक द्वारा दिए गए आधार कार्ड से महिला की पहचान और मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।