साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • Post By Admin on Sep 05 2024
साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी छिनतई की घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 07 अगस्त 2024 को हुई थी, जब वादी आकाश कुमार, जोकि कैमरा सेट लेकर शादी के सालगिरह के कार्यक्रम के लिए चैनपुर जा रहे थे, उनके साथ मारपीट कर कैमरा सेट, मोबाइल और मोटरसाइकिल छीन ली गई थी।

वादी आकाश कुमार ने साहेबगंज थाना में आवेदन देकर बताया था कि छोटु कुमार नामक अपराधी ने शादी की सालगिरह के नाम पर कैमरा बुकिंग करवाई थी और रास्ते में सुनसान स्थान पर बुलाकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह लूटपाट की। इस पर साहेबगंज थाना में कांड संख्या-421/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देशन में और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी और साहेबगंज थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने मानवीय और तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अमन कुमार सिंह, निवासी नगरगांव, रजनीश कुमार, निवासी सिघेरवा, छोटु कुमार, निवासी गणेश सिरिसिया, आकाश उर्फ सत्यम कुमार, निवासी विशुनपुर और रोहित कुमार, निवासी मिरचईया शामिल है। इन सभी आरोपियों को पिपरा थाना स्थित बखरी ढ़ावा और कल्याणपुर, चकिया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छिनतई में लूटे गए सामान भी बरामद किए गए, जिनमें एक विडियोग्राफी कैमरा, दो डीएसएलआर कैमरे, एक ड्रोन कैमरा, दो लूटे गए मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल शामिल है।

पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।