मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर अरबों के भ्रष्टाचार का आरोप

  • Post By Admin on Sep 22 2024
मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर अरबों के भ्रष्टाचार का आरोप

मुजफ्फरपुर : जिले के सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्राइवेट लिमिटेड पर अरबों रुपए के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बैंक में चीफ मैनेजर शशि भूषण पांडे की बहाली को जाली बताते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर दिखाई जा रही है, लेकिन जब जांच की गई तो संबंधित दस्तावेज गायब मिले। अधिवक्ता शुक्ला ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

अधिवक्ता शुक्ला ने दूसरा गंभीर आरोप बैंक द्वारा वर्ष 2022 से उत्तर बिहार में ई-कोर्ट स्टाम्प की आपूर्ति में करोड़ों रुपए के घोटाले का लगाया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की सच्चाई उजागर होने के बावजूद सरकारी ऑडिट के बजाय निजी ऑडिटर से जांच कराई जा रही है, जिससे संदेह और गहरा हो जाता है।

तीसरे आरोप में उन्होंने बताया कि 2002-2004 के बीच मुसहरी शाखा में 55 लाख रुपए का घोटाला किया गया, जिसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से अवैध रूप से डेली बेसिस पर कर्मियों को यह राशि दी गई।

अधिवक्ता शुक्ला ने इन सभी मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के इस खेल को जल्द से जल्द बेनकाब किया जाना चाहिए ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।